पटना, 04 नवम्बर 2025:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गुरु नानक देव जी का व्यक्तित्व बहुआयामी था — वे एक दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म संस्थापक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबंधु थे। उन्होंने मानवता, दया और शांति का संदेश देने के लिए देश के कोने-कोने में यात्राएं कीं।
नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हमें समरस, शांतिपूर्ण और मानवीय समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।