NEWS PR DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार के शाम खत्म हो चुकी है यानी थम सा गया है अब सभी की निगाहें 6 नवंबर पर टिकी हुई है जब राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
चुनाव आयोग ने पहले चरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली है इस चरण में महा मुकाबला मुख्य रूप से एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है लेकिन इसमें प्रशांत किशोर की पार्टी जान स्वराज ने चुनावी जंग को दिलचस्प बना दिया है।
प्रचार थमने से पहले सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने की अपील की है रोड शो भी किया गया एनडीए में भाजपा, जदयू, लोजपा, हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है तो वही महागठबंधन में राजद, विआईपी, कांग्रेस, भाकपा, भाकपा माले और भाकपा एकजुट होकर मैदान में चुनाव लड़ रही है।
आपको बता दे कि चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में है जिम 1192 पुरुष और 122 महिला शामिल है पहले चरण में कई हाई प्रोफाइल सीट चर्चा में है।
राघोपुर से राजद के नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का मुकाबला भाजपा के सतीश कुमार यादव से है तारापुर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राजद के अरुण कुमार के बीच कर मुकाबला है तो वही महुआ सीट पर लाल यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और राजद के मुकेश कुमार रोशन आमने-सामने है।
इसके अलावा बात किया जाए तो अलीपुर से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर और छपरा से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव मैदान में जिनकी लोकप्रियता चुनावी चर्चा का केंद्र बनी हुई है पहले चरण में तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह, तेज प्रताप यादव, उमेश कुशवाहा, खेसारी लाल यादव और मैथिली ठाकुर जैसे दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत evm में कैद हो जाएगी।