बिहार में पहली बार वोटिंग करेंगे इतने नए युवाएं, युवती चुनावी नतीजे पर क्या पड़ेगा असर?

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 सीटों पर महा मुकाबला है और वोटिंग होनी है और इस बार सबसे अधिक चर्चा का विषय है 18 से 29 साल के युवा मतदाता की जिन्हें आमतौर पर जैन जी वोटर कहा जा रहा है।

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक यह युवा मतदाता कुल वोटरों का लगभग एक चौथाई हिस्सा है या वही नई पीढ़ी है जिसने राजनीति को अपने मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए देखा है और अब ईवीएम की बटन दबाकर लोकतंत्र को दिशा देने जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक जैन जी वोटर बेगूसराय जिले में है जहां साथ विधानसभा सीटों पर युवा मतदाता कुल मतदाताओं का 25.16 प्रतिशत है।

वहीं अगर बात की जाए खगड़िया जिले का तो 24.29 प्रतिशत और मधेपुरा में 24.66% जहां 14 विधानसभा सीटों में उनकी हिस्सेदारी केवल 18.45 प्रतिशत है डिजिटल रूप से अधिक सक्रिय हैं और राजनीतिक विमर्श में मुखर रहते हैं इसलिए कम संख्या के बावजूद उनकी राय चुनावी परिणाम पर असर डाल सकती है।

वही बात की जाए दरभंगा की तो 62127 मतदाता जिले की 10 सीटों पर इंडिया महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है 2020 के चुनाव में 9 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी जबकि केवल एक सीट पर राजद के खाते में गई थी इस बार जैन जी वोटरों का झुकाव तय करेगी या समीकरण बरकरार रहेगा या बदलेगा।

Share This Article