बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना वोट डाला। उन्होंने बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान किया। इस मौके पर उनके साथ संजय झा भी मौजूद रहे। मतदान के दौरान स्कूल परिसर में “नीतीश कुमार जिंदाबाद” के नारे भी लगे। हालांकि, मुख्यमंत्री ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
इससे पहले, सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहारवासियों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की थी।वहीं, भोजपुर में भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह ने भी मतदान किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने “विकास के लिए वोट” किया है और लोगों से अपील की कि वे भी घर से निकलकर विकास के पक्ष में मतदान करें।इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी मतदान किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आगे भी ‘मुखिया’ बने रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।