Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म, 25 साल बाद टूटा रिकॉर्ड — 60% से ज्यादा मतदान

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर आज हुई वोटिंग में शाम 5 बजे तक 60.13% मतदान दर्ज किया गया है।
यह आंकड़ा पिछले 25 वर्षों में पहली बार 60 प्रतिशत के पार पहुंचा है — यानी इस बार बिहार में मतदाताओं ने उत्साह और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का नया इतिहास रच दिया है।


2020 के मुकाबले मतदान में बड़ी बढ़ोतरी

2020 के विधानसभा चुनाव में 57.29 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार का आंकड़ा उससे लगभग 3 प्रतिशत ज्यादा है।
जहां पिछली बार दोपहर तक मतदान सुस्त गति से चल रहा था, वहीं इस बार 1 बजे तक ही 9.2 प्रतिशत अधिक वोट डाले जा चुके थे।
ये आंकड़े बताते हैं कि इस बार मतदाता पहले से कहीं ज्यादा सक्रिय और जागरूक नज़र आए।


कहां हुआ सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान

सबसे अधिक वोटिंग बेगूसराय जिले में दर्ज की गई, जहां 67.32 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं, शेखपुरा जिले में सबसे कम यानी 52 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
राजधानी पटना में भी मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा — यहां 48.69% वोटिंग दर्ज की गई।


3 बजे तक आधे से ज्यादा वोट पड़ चुके थे

दोपहर 3 बजे तक ही राज्य के लगभग 3.75 करोड़ मतदाताओं में से 53.8 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे।
इस बार चुनाव आयोग के बेहतर प्रबंधन और मतदाताओं के उत्साह ने मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ जुटा दी।


बड़े नेताओं की अपील का असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं ने मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की थी।
ऐसा लगता है कि इन अपीलों का असर मतदाताओं पर साफ दिखाई दिया — क्योंकि पूरे बिहार में मतदान को लेकर लोगों में अभूतपूर्व जोश देखने को मिला।


राजनीतिक मुकाबला और आगे की राह

पहले चरण के मतदान के साथ ही 121 सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत अब EVM में बंद हो चुकी है।
राज्य में इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है।
पिछले चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने सरकार बनाई थी, जबकि इस बार भी दोनों गठबंधनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।


अगला चरण:
बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
तब यह साफ हो जाएगा कि मतदाताओं का रुझान किस ओर रहा और 2025 में बिहार की सत्ता पर किसका परचम लहराएगा।

Share This Article