चुनाव आयोग की टीम ने विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की…

NewsPR Live

पटना-मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तीन दिनों तक कई बैठके की। बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोग की टीम ने बैठक की। गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना ने माहौल को बदल दिया है। यह चुनाव आसान नहीं है , बिहार के होम सेकेट्री सहित कई वरीय अधिकारी कोरोना संक्रमण के शिकार हुए कई अधिकारी अभी भी कोरोना से जुझ रहे है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से धार्मिक और जातीय भावनाओं को भड़काया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और IT और IPC एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोरोना काल में करवाया जा रहा है जो कोई आसान काम नहीं, बल्कि दुरुह है. हालांकि  कोरोनावायरस के संक्रमण के दौर में भी चुनाव कराना कोई गलत फैसला भी नहीं कहा जा सकता है.

प्रथम चरण की आज शुरुआत हो गई है. चुनाव आयोग की टीम ने सभी संबंधित विभागों से मंत्रणा भी की है और कई फैसले लिए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड 19 को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है जिसके तहत 80 साल से ऊपर और दिव्यांग तभी मतदान करने आएंगे जब वे आने में सक्षम हों.

Share This Article