भागलपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे के समर्थन में खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान सांसद वर्मा ने कहा कि भागलपुर के लोग पिछले तीन चुनावों से गलती करते आ रहे हैं जिसके कारण क्षेत्र का विकास ठप पड़ा हुआ है।उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक विपक्ष में रहने के कारण सरकार की योजनाओं का लाभ भागलपुर तक नहीं पहुंच पाता।
सांसद वर्मा ने जनता से अपील की कि इस बार विकास और स्थिरता के लिए भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि भागलपुर को नई दिशा मिल सके।राजेश वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर भागलपुर में बुनियादी सुविधाओं, रोजगार और उद्योग के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भागलपुर की जनता बदलाव का मन बना चुकी है