बेतिया में मतदाता जागरूकता की अनोखी पहल, मानव श्रृंखला बनाकर दी वोट करने की अपील

Jyoti Sinha

पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित महाराजा स्टेडियम मैदान में मतदाता जागरूकता के तहत लोगों से 11 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई। बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

आज एक अलग तरह की पहल के तहत जिले भर में मानव श्रृंखला बनाकर जनता को वोटिंग के लिए प्रेरित किया गया। जिले के लगभग सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर संदेश दिया—“11 नवंबर को मतदान जरूर करें।”


नुक्कड़ नाटक से समझाया मतदान का महत्व

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें मतदान के महत्व और नागरिकों की जिम्मेदारी को सरल भाषा में बताया गया। मुख्य बात थी—
“मतदान हमारा अधिकार है, इसका प्रयोग अवश्य करें।”


जिला पदाधिकारी ने छोड़े बैलून, दिया प्रतीकात्मक संदेश

जिला पदाधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। डीएम के नेतृत्व में आकाश में बैलून छोड़े गए, जिन पर पश्चिम चंपारण का नक्शा बना हुआ था। इसे मतदान जागरूकता का प्रतीकात्मक संदेश माना गया।

इसके साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने शपथ ली—
“वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है।”


लक्ष्य: 100% मतदान

जिला प्रशासन की इस पहल की हर ओर सराहना की जा रही है। अब निगाहें इस बात पर होंगी कि 11 नवंबर को जिले के मतदाता किस संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करते हैं।

Share This Article