सलमान खान के रियलिटी शो में जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे ड्रामा, झगड़े और बड़े खुलासे भी तेजी से सामने आ रहे हैं। ताज़ा प्रोमो में ‘वीकेंड का वार’ के दौरान सलमान खान ने एक बार फिर कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास ली। इस बार उनके निशाने पर थीं तान्या मित्तल, जिनकी चालें सलमान ने सीधे-सीधे उजागर कर दीं।
सलमान ने खोला तान्या का पूरा गेम
प्रोमो में सलमान ने तान्या से कहा—
“तान्या, तुम्हारा पूरा गेम अमाल को नॉमिनेट करने पर टिका हुआ था, लेकिन बिग बॉस ने तुम्हें उसका नाम लेने का मौका ही नहीं दिया। तुमने इतना माहौल बनाया कि ‘मैं सबके सामने अमाल को भैया कहूंगी’ ताकि उसे चिढ़ाओ, उकसाओ… लेकिन किसी को फर्क ही नहीं पड़ा। अब भैया से सैयां तक तो जा नहीं सकती। अगर यही गेम प्लान है, तो ये कोई गेम प्लान नहीं है।”
सलमान की बात सुनकर तान्या का चेहरा उतर जाता है। वहीं अमाल मलिक, जो शुरुआत में थोड़ा हैरान थे, बाद में इस पूरी स्थिति पर मुस्कुराते दिखाई दिए।
बॉडी-शेमिंग के मुद्दे पर भी फटकार
कुछ दिन पहले सलमान खान ने तान्या मित्तल के साथ-साथ कुनिका सदानंद और नीलम गिरी को भी अशनूर कौर की बॉडी-शेमिंग पर डांट लगाई थी। सलमान ने अमाल मलिक को भी चेतावनी दी थी कि तान्या गेम में उन्हें भड़काने की कोशिश कर रही हैं।
तान्या का पिछला बयान भी आया था चर्चा में
पिछले हफ्ते एक बातचीत में तान्या ने फरहाना और नीलम को बताया था कि वह पूरे घर में अमाल को “भैया” कहकर शर्मिंदा करेंगी। उन्होंने कहा था कि मौका मिला तो वह अमाल को नॉमिनेट करेंगी ताकि सीधे उन पर निशाना साध सकें।
लेकिन बिग बॉस ने इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया में ऐसा कोई मौका ही नहीं दिया—और यही तान्या की पूरी रणनीति पर पानी फेर गया।