बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा — “जनता ने आधा जनादेश दे दिया है”

Jyoti Sinha

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने आधा जनादेश (मैंडेट) पहले ही दे दिया है, अब हम जनता से पूरा आशीर्वाद मांग रहे हैं ताकि एनडीए की सरकार फिर से बन सके और राज्य के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।

सम्राट चौधरी ने कहा कि “देश को 55 साल तक लूटने वाले और बिहार में चारा खाने, अलकतरा पीने वाले लोग अब हम पर आरोप लगाते हैं। लेकिन जनता सब जानती है और इस बार उन्हें जवाब देगी।”


आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी यादव को जवाब

आरक्षण के सवाल पर सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि — “तेजस्वी जी बताएं, उनके माता-पिता ने कब किसी को आरक्षण दिया? देश में जब-जब आरक्षण लागू हुआ, भाजपा ने उसका समर्थन किया है।”

उन्होंने कहा कि चाहे स्वर्ण समाज के लिए आरक्षण हो, मंडल कमीशन का मामला हो या अति पिछड़ों को आरक्षण देने की बात — हर बार भाजपा इसके पक्ष में खड़ी रही।


“महिला आरक्षण बिल को लालू प्रसाद ने रोका था”

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है, और लालू प्रसाद यादव ने महिला आरक्षण बिल को फाड़ा था — यह बात पूरी देश की जनता जानती है।
उन्होंने कहा कि “30 साल तक महिलाओं को आरक्षण नहीं मिल सका, और इसके असली जिम्मेदार लालू प्रसाद यादव हैं।”


सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने सामाजिक न्याय और विकास दोनों को साथ लेकर चलने का काम किया है, और आने वाले चुनावों में जनता इसका जवाब अपने वोट से देगी।

Share This Article