बेतिया में सनसनी: किसान के बेटे के खाते में आए 21 करोड़ रुपये, गांव में मचा हड़कंप

Jyoti Sinha

पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया प्रखंड के साठी पंचायत के रायबरवा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक साधारण किसान का बेटा अचानक करोड़पति बन गया।
मैट्रिक का छात्र सुनील कुमार, जो वार्ड नंबर 4 निवासी किसान कन्हैया साह का बेटा है, उसके इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाते में एकाएक 21 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपये जमा हो गए।


खाते में भारी रकम, लेन-देन हुआ बंद

जानकारी के मुताबिक, सुनील के खाते से पिछले एक हफ्ते से लेन-देन नहीं हो पा रहा था। जब परिजन बेतिया प्रधान डाकघर पहुंचे, तो अधिकारियों ने बताया कि खाते में बड़ी राशि आने के कारण उसे सस्पेंड (होल्ड) कर दिया गया है।
डाक विभाग ने यह भी बताया कि यह मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा हो सकता है और इस संबंध में पश्चिम बंगाल के विधान नगर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल जांच पूरी होने तक खाते से कोई भी लेन-देन संभव नहीं है।


गांव में चर्चा का विषय बना सुनील

सुनील के पिता कन्हैया साह ने कहा —

“हम तो खेत-खलिहान में काम करते हैं, समझ नहीं आ रहा कि इतना पैसा बेटे के खाते में कैसे आया।”

गांव में यह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोई इसे किस्मत का खेल बता रहा है, तो कोई साइबर ठगी का मामला मान रहा है।
आसपास के गांवों से भी लोग रायबरवा पहुंचकर इस ‘करोड़पति छात्र’ को देखने आ रहे हैं।


जांच में जुटा डाक विभाग और पुलिस

डाक विभाग और साइबर थाना की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल यह साइबर ट्रांजैक्शन की गलती या हैकिंग से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविकता स्पष्ट होगी।

Share This Article