NEWS PR DESK- भागलपुर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर शनिवार को जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च में दरोगा विकास कुमार, सुधीर कुमार सिंह, गोवा आर्म्स पुलिस के एएसआई किशोर चारी समेत गोवा आर्म्ड पुलिस के जवान शामिल रहे।
यह मार्च जगदीशपुर बाजार से प्रारंभ होकर दादा टोला, अस्पताल चौक, पुरैनी, तगेपुर, बलुआचक, मोदीपुर होते हुए कोला नारायणपुर तक निकाला गया।थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करना और असामाजिक तत्वों को यह संदेश देना है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।