‘धुरंधर’ में दिखेगा संजय दत्त का नया अवतार, रणवीर सिंह ने शेयर किया ‘जिन्न’ वाला फर्स्ट लुक

Jyoti Sinha

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने अलग अंदाज़ में वापसी करने जा रहे हैं। निर्देशक आदित्य धर की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ से उनका पहला लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वे एक रहस्यमयी जिन्न के किरदार में नज़र आने वाले हैं।

रणवीर सिंह ने शेयर किया पोस्ट

संजय दत्त का यह लुक अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा — “द जिन्न. 2 दिन बाकी हैं! #धुरंधर का ट्रेलर 12 नवंबर को दोपहर 12:12 बजे रिलीज होगा. फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को.”
संजय दत्त का यह इंटेंस और मिस्ट्री भरा लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

टाइटल ट्रैक ने मचाया धमाल

फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘धुरंधर’ पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है। इस गाने में रणवीर सिंह का एनर्जेटिक एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।
गाने को शशवत सचदेव और चरणजीत आहूजा ने कंपोज किया है, जिसमें पंजाबी बीट्स और मॉडर्न हिप-हॉप का शानदार मिश्रण है।
शशवत सचदेव के मुताबिक, “यह गाना क्लासिक फोक पर आधारित है, जिसमें गहरी भावना है। इसे नए अंदाज़ में पेश करना हमारे लिए गर्व की बात थी।”

दमदार स्टारकास्ट और एक्शन से भरपूर कहानी

‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है।
फिल्म में संजय दत्त के साथ रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे।

ट्रेलर और रिलीज डेट

फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर को रिलीज किया जाएगा, जबकि ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
संजय दत्त के इस नए ‘जिन्न’ अवतार ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।

Share This Article