बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन का झटका, अभिषेक बजाज के आउट होने पर भड़के फैंस, प्रणित मोरे पर निकला गुस्सा

Jyoti Sinha

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी इमोशनल और सरप्राइज से भरा रहा। इस बार शो से अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को बाहर कर दिया गया। लेकिन जैसे ही होस्ट सलमान खान ने अभिषेक के एविक्शन की घोषणा की, घरवाले ही नहीं बल्कि दर्शक भी दंग रह गए। सोशल मीडिया पर फैंस ने मेकर्स और खासकर प्रणित मोरे पर जमकर गुस्सा निकाला।


अभिषेक बजाज का सफर हुआ खत्म

शो की शुरुआत से ही अभिषेक बजाज को एक स्मार्ट, स्ट्रॉन्ग और गेम-सेंस वाले कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा रहा था। उन्होंने अपने शांत स्वभाव और रणनीतिक खेल से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई थी।
लेकिन इस हफ्ते की एलिमिनेशन प्रक्रिया ने सबको चौंका दिया।

घर के कप्तान प्रणित मोरे को इस बार यह अधिकार दिया गया था कि वे बॉटम तीन कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बचा सकते हैं। बॉटम लिस्ट में अशनूर कौर, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज थे। सभी को उम्मीद थी कि प्रणित अपने दोस्त अभिषेक को बचाएंगे, लेकिन उन्होंने सबको हैरान करते हुए अशनूर कौर को सुरक्षित किया। इसके बाद अभिषेक को शो से बाहर होना पड़ा।


सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

अभिषेक के एविक्शन के बाद फैंस ने प्रणित मोरे को ‘धोखेबाज’ और ‘सेल्फिश प्लेयर’ कहना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा,

“प्रणित खुद को ईमानदार दिखाता है, लेकिन असल में वह सबसे बड़ा गेम प्लेयर है।”
दूसरे ने लिखा,
“अभिषेक ही सच्चा खिलाड़ी था, प्रणित ने दोस्ती का भरोसा तोड़ा।”

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए X (Twitter) पर लिखा,

“ओह, तो ये सब प्लान था… हार्ड लक अभिषेक। क्या खेल रहे हो यार! बिग बॉस ने प्रणित को भी गिल्ट में डाल दिया।”


दर्शकों में निराशा, शो में नया ट्विस्ट

अभिषेक के बाहर जाने के बाद शो में नया मोड़ आ गया है। दर्शक अब यह देखने को उत्सुक हैं कि क्या प्रणित पर इसका असर पड़ेगा या घर के रिश्तों में और खटास आएगी।

Share This Article