दिल्ली में हुए धमाके के बाद रेल सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुजफ्फरपुर समेत सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों और बॉर्डर इलाकों में व्यापक जांच अभियान शुरू किया गया है।
रेल एसपी बीना कुमारी के नेतृत्व में आरपीएफ, जीआरपी और BSAP की संयुक्त टीम लगातार निगरानी में है। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम लंबी दूरी की ट्रेनों और नेपाल बॉर्डर से आने-जाने वाली ट्रेनों की कड़ी जांच कर रही है।
जांच के दौरान यात्रियों के सामान की विस्तार से तलाशी ली जा रही है और स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म व सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
रेल एसपी बीना कुमारी ने बताया कि दिल्ली में हुई घटना और बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए यह विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत काबू पाया जा सके।