बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी एग्जिट पोल के आंकड़ों ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। करीब 18 सर्वे एजेंसियों ने एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया है। वहीं, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही महागठबंधन की स्थिति इस बार कमजोर दिखाई दे रही है।
बीजेपी बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी
2020 के चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन इस बार तस्वीर बदलती नज़र आ रही है। सर्वे एजेंसियों के अनुसार, 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी इस बार बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। वहीं, पिछली बार तीसरे स्थान पर रही जदयू (JDU) इस बार मजबूती से वापसी करती दिख रही है और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। राजद (RJD) के तीसरे स्थान पर खिसकने की संभावना जताई गई है।
एनडीए के पक्ष में माहौल
कुल मिलाकर, अधिकतर एजेंसियों के अनुमान के मुताबिक बिहार में एनडीए इस बार भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है। वहीं, महागठबंधन को पिछली बार की तुलना में झटका लग सकता है। अब सबकी निगाहें मतगणना के दिन पर टिकी हैं, जब एग्जिट पोल के अनुमानों की सच्चाई सामने आएगी।