राजधानी पटना के पास बाढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अथमलगोला थाना क्षेत्र के गंजपर गांव के पास मंगलवार देर रात मद्य निषेध विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि विभाग की टीम ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो युवकों को पकड़ा था, तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर ईंट और डंडों से हमला कर दिया। हमलावर दोनों आरोपितों को छुड़ाकर ले गए और पुलिस की ब्रेथ एनालाइजर मशीन भी छीन ली।
इस हमले में विभाग की चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और तीन महिला जवानों समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को अथमलगोला पीएचसी में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक पिंकी कुमारी के नेतृत्व में छह गाड़ियों की टीम नियमित जांच पर निकली थी। इसी दौरान गंजपर गांव के पास कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। जब टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने हमला कर दिया।
थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के अनुसार, इस घटना में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और कुछ जवानों को हल्की चोटें आई हैं। मद्य निषेध विभाग की एएसआई पिंकी कुमारी के बयान पर 14 नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने एक आरोपी सुखदेव राय को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।