पटना की सियासत का ‘सुपर संडे’: 14 नवंबर को एएन कॉलेज बनेगा मतगणना का केंद्र, तय होगी 149 उम्मीदवारों की किस्मत

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान के दो चरण — 6 और 11 नवंबर — पूरे हो चुके हैं, अब पटना की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं। इसी दिन एएन कॉलेज के मतगणना केंद्र में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और उसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम खोले जाएंगे, जिनमें पटना जिले के 149 प्रत्याशियों का भविष्य बंद है। जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।


एएन कॉलेज बनेगा ‘काउंटिंग कैंपस’

पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एएन कॉलेज परिसर में होगी।
हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं, जहां चरणबद्ध तरीके से वोटों की गिनती होगी।
प्रत्येक टेबल पर संबंधित बूथ का कंट्रोल यूनिट रखा जाएगा ताकि गिनती पारदर्शी और सटीक ढंग से हो।
कॉलेज परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाहर मौजूद समर्थकों को लाउडस्पीकर के जरिए रुझानों की जानकारी दी जाएगी, जबकि मीडिया सेंटर से पत्रकारों को हर राउंड का अपडेट मिलेगा।


दोपहर तक रुझान होंगे साफ

जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ेंगे, दोपहर तक शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे।
मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे सबसे पहले आने की संभावना है, जबकि दीघा सीट पर गिनती सबसे लंबी चलेगी।
मोकामा में 24 राउंड, बाढ़ में 25 राउंड, जबकि दीघा में 35 राउंड की मतगणना होगी।
दीघा में 503 बूथ होने के कारण परिणाम देर शाम या रात तक घोषित हो सकता है।


मतगणना राउंड्स का पूरा प्लान

हर विधानसभा में राउंड की संख्या अलग-अलग रखी गई है —
मनेर में 29, बख्तियारपुर में 25, बांकीपुर में 30, कुम्हरार में 31, पटना साहिब में 29, फतुहा में 25,
दानापुर में 29, फुलवारी में 32, मसौढ़ी में 31, पालीगंज में 26 और विक्रम में 30 राउंड की गिनती होगी।
प्रत्येक राउंड में सभी ईवीएम की गिनती एक साथ की जाएगी और राजनीतिक दलों के एजेंटों की मौजूदगी अनिवार्य होगी।


1050 कर्मियों की तैनाती, पारदर्शिता पर जोर

मतगणना प्रक्रिया में कुल 1050 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने मतगणना कर्मियों को निर्देश दिया है कि

“हर चरण पूरी पारदर्शिता से पूरा किया जाए — किसी भी स्थिति में नियमों से समझौता नहीं होगा।”

दूसरे चरण का प्रशिक्षण 13 नवंबर को होगा, और मतगणना वाले दिन सभी कर्मियों को सुबह 6 बजे तक योगदान देना होगा।
हॉल में मोबाइल, बैग या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर सख्त रोक है — केवल पानी की बोतल और आवश्यक दवाएं साथ ले जाने की अनुमति दी गई है।
हर टेबल पर एक पर्यवेक्षक और एक सहायक रहेंगे, जबकि चुनाव आयोग के माइक्रो ऑब्जर्वर दो ईवीएम की रैंडम जांच करेंगे।


लाउडस्पीकर से लाइव अपडेट, मीडिया सेंटर सक्रिय

एएन कॉलेज के बाहर समर्थकों के लिए लाउडस्पीकर से हर घंटे रुझानों की घोषणा होगी।
मीडिया सेंटर में पत्रकारों को रियल-टाइम डेटा और हर राउंड की स्थिति उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रशासन का दावा है कि इस बार की मतगणना पूरी तरह डिजिटाइज्ड और व्यवस्थित होगी।


रात तक साफ होगी पटना की सियासी तस्वीर

पटना जिले की 14 सीटों पर कुल 149 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मोकामा, बाढ़ और बांकीपुर जैसे क्षेत्रों के शुरुआती रुझान पूरे जिले की हवा का संकेत देंगे।
शाम तक परिणामों की दिशा तय हो जाएगी और रात तक पटना की सियासत की तस्वीर साफ हो जाएगी।

Share This Article