बिहार चुनाव मतगणना: पटना में कल स्कूल-कॉलेज बंद, प्रशासन ने बरती सख्ती

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को होगी। इसे लेकर राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारी पूरी कर ली है। पटना जिलाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने आदेश जारी करते हुए बताया कि मतगणना के दिन सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे, ताकि मतगणना प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

एएन कॉलेज बना मुख्य मतगणना केंद्र

पटना में एएन कॉलेज को मतगणना का प्रमुख केंद्र बनाया गया है। प्रशासन ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही, मतगणना केंद्रों के आसपास आम नागरिकों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

राज्य के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि मतगणना के दौरान या बाद में उपद्रव, हिंसा या तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे लोगों को सीधे जेल भेजा जाएगा

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

मतगणना दिवस पर बिहार पुलिस और अर्धसैनिक बलों की व्यापक तैनाती की गई है। सभी मतगणना केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। प्रशासन ने बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी ताकि मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो।

BNS की धाराओं में होगी कार्रवाई

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि सभी जिलों के एसपी को निर्देश भेज दिए गए हैं कि किसी भी परिस्थिति में शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। मतगणना केंद्रों के आसपास अगर अनावश्यक भीड़ जमा होती है या कोई व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ BNS (भारतीय न्याय संहिता) की सख्त धाराओं में FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और मतगणना के परिणाम आने तक शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें

Share This Article