चुनावी मैदान में फिर से उतरे बिहार के लालू यादव सारण से भरा नामांकन …

NewsPR Live

सारण :- शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सीट के लिए अपना नामांकन लालू प्रसाद यादव ने छपरा जिले के सारण से दाखिल कर चुके हैं। आपको बता दें कि ये लालू प्रसाद यादव 2001 से लगातार पंचायत स्तर से लेकर राष्ट्रपति चुनाव में नामांकन करते आ रहे हैं. पिछले वर्ष भी इन्होंने लोकसभा चुनाव में सारण से इन्होंने नामांकन किया था। अभी तक एक बार भी लालू प्रसव यादव ने जीत हासिल नहीं कर पाए हैं।फिर भी इतना मनोबल कम नहीं हुआ है।इस बार भी फिर से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं।

अरे अरे थोड़ा ठहरिए….आश्चर्यचकित मत होइए…चौंकिये मत कि लालू प्रसाद यादव तो रांची के भगवान बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं, तो नामांकन कैसे कर सकते है।दरसल हम भी आश्चर्यचकित हो गए थे लेकिन हमने खबर को पुख्ता से खंगाला तो पता चला कि ये लालू प्रसाद यादव  वो नहीं,जो राजद सुप्रीमो हैं,बल्कि ये लालू प्रसाद यादव सारण के मढौरा  विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं जिनका सिर्फ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हमनाम हैं।

हालांकि ये अलग बात है, जो अभी तक कोई भी चुनाव में जीत का स्वाद चखने की कभी भी मिला नहीं, इसके बावजूद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हमनाम और उनके ही चुनाव क्षेत्र का होने के कारण मीडिया में बने रहते और मीडिया की सुर्खियां बटोरने में जरूर सफल हो ही जाते हैं।बताते चले कि मढौरा निवासी लालू प्रसाद यादव का मानना है कि एक न एक दिन लोग मुझे जरूर समझेंगे और उस दिन मुझे सेवा करने का मौका प्रदान करेंगे।

Share This Article