मोकामा में वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती दौर से ही जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। 11 राउंड की गिनती पूरी होने तक वे आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी से 1,16,344 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।अनंत सिंह को अब तक 42,002 वोट, जबकि वीणा देवी को 28,368 वोट मिले हैं।वहीं जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष अब तक 8,480 वोट ही हासिल कर पाए हैं।
बाहुबली बनाम बाहुबली — हाई-प्रोफाइल मुकाबला-
मोकामा सीट इस बार भी सुर्खियों में रही क्योंकि यहां दो बड़े बाहुबली परिवार आमने-सामने हैं—एक तरफ अनंत सिंह और दूसरी तरफ सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी। चुनाव से पहले इसे कांटे की टक्कर बताया जा रहा था, लेकिन गिनती शुरू होते ही रुझानों ने तस्वीर साफ कर दी।6 नवंबर को हुए मतदान में करीब 64% वोटिंग हुई थी और शुरुआती राउंड से ही अनंत सिंह बढ़त में दिखाई दिए।
अनंत सिंह का अनुभव भारी
अनंत सिंह इस क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं और इस बार छठी जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।2022 में सजा होने के बाद सीट खाली हुई थी, तब उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी ने राजद टिकट पर जीत दर्ज की थी।अनंत सिंह अब तक निर्दलीय, जेडीयू और राजद—तीनों दलों के टिकट पर यहां से चुनाव जीत चुके हैं।
वीणा देवी की मजबूत पृष्ठभूमि-
वीणा देवी मुंगेर की पूर्व सांसद हैं। उनके पति सूरजभान सिंह और देवर चंदन सिंह भी लोजपा से सांसद रह चुके हैं, इसलिए इस क्षेत्र में उनके परिवार का प्रभाव भी काफी माना जाता है।मोकामा चुनाव में तनाव उस वक्त बढ़ गया था, जब 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी के काफिले में भिड़ंत हो गई थी। इसके बाद उनके समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें टाल क्षेत्र के बाहुबली दुलारचंद यादव की मौत हो गई। इस मामले में अनंत सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं।