टिकट न मिलने की समस्या खत्म! पूर्व मध्य रेल की बड़ी पहल

Jyoti Sinha

पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक विशेष पहल की है। त्योहारों के बाद भी ट्रेनों में सीटें मिलने में दिक्कत आ रही है, जिसे दूर करने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है। इस कदम से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल बिहार के कई स्टेशनों से बड़े शहरों की ओर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

समस्तीपुर–दुरेई स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09618 समस्तीपुर–दुरेई विशेष ट्रेन 16 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन निम्न स्टेशन से होकर गुजरेगी—
मुजफ्फरपुर → हाजीपुर → पाटलिपुत्र → दानापुर → डीडीयू → प्रयागराज → जयपुर → अजमेर → दुरेई
इस ट्रेन में 2AC, 3AC, स्लीपर और सामान्य वर्ग के कोच उपलब्ध रहेंगे।

सीतामढ़ी–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04015 सीतामढ़ी–आनंद विहार विशेष ट्रेन 16 नवंबर को शाम 4:30 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी।
यह ट्रेन इन स्टेशनों से होकर जाएगी—
बैरगनिया → रक्सौल → सिकटा → नरकटियागंज → हरिनगर → बगहा → गोरखपुर → गोंडा → बरेली → मुरादाबाद → आनंद विहार
इसमें भी 2AC, 3AC, स्लीपर और सामान्य कोच उपलब्ध होंगे।

Share This Article