यूको बैंक भागलपुर ज़ोनल शाखा पर गंभीर आरोप, बैंककर्मियों ने मनमानी रोकने की मांग की

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर में यूको बैंक की ज़ोनल शाखा पर मनमानी रवैये के आरोप लग रहे हैं। बैंककर्मियों का कहना है कि शाखा के अधिकारी ट्रांसफर और पोस्टिंग में धांधली कर रहे हैं, जिससे कर्मचारियों में भारी नाराज़गी है।इसी मुद्दे को लेकर आज भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों बैंककर्मियों ने ज़ोनल कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया।

कर्मचारियों ने मांग की है कि अधिकारियों की मनमानी पर तुरंत रोक लगाई जाए और उत्पीड़न जैसी शिकायतों की जांच हो।बिहार स्टेट यूको बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के नेत सचिव चंद्र मोहन सिंह ने ज़ोनल शाखा के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। अगर इस धांधली पर रोक नहीं लगी और वरीय अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं, तो पूरे बिहार में शांतिपूर्ण और चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। फिलहाल बैंककर्मियों में आक्रोश बरकरार है और वे जल्द समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं।

Share This Article