यूट्यूबर सौरव जोशी ने पहली बार दिखाई मंगेतर का चेहरा, नाम हुआ अवंतिका भट्ट

Jyoti Sinha

यूट्यूब व्लॉगिंग की दुनिया में लोकप्रिय सौरव जोशी ने आखिरकार अपने फैंस की सबसे बड़ी मांग पूरी कर दी। लंबे समय तक अपनी मंगेतर के नाम और चेहरे को प्राइवेट रखने वाले सौरव ने आज सोशल मीडिया पर पहली बार दोनों का नाम और चेहरा साझा किया।

सौरव की मंगेतर का नाम अवंतिका भट्ट है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दोनों की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके साथ रोमांटिक गाने की डेडिकेशन भी लिखी गई है। फोटोज के नीचे उनके फॉलोअर्स ने प्यार और प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी।


सौरव की यात्रा और सफलता

सौरव जोशी ने अपनी शुरुआत फाइन आर्ट्स की पढ़ाई के दौरान की थी। 2017 में उन्होंने पहला यूट्यूब चैनल “Sourav Joshi Arts” लॉन्च किया, जहां वे अपनी स्केचिंग और ड्राइंग के वीडियो शेयर करते थे। इस चैनल की सफलता ने उन्हें सिल्वर प्ले बटन दिलाया।

लेकिन असली पहचान उन्हें 2019 में शुरू किए गए “Sourav Joshi Vlogs” से मिली। इस चैनल में सौरव अपनी रोजमर्रा की जिंदगी, परिवार, ट्रैवल और गांव की झलकियां दिखाते हैं। खासकर लॉकडाउन के दौरान किए गए “365 दिन, 365 व्लॉग” चैलेंज ने उन्हें रातोंरात सुपरहिट बना दिया।


भारत के टॉप यूट्यूबर्स में शामिल

आज सौरव जोशी भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स में गिने जाते हैं। उनके करोड़ों सब्सक्राइबर हैं और वीडियो अरबों बार देखे जा चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का मुख्य कारण उनकी सादगी, पारिवारिक लाइफ, खासकर छोटे भाई पियूष और मां के साथ उनका खुला और साफ-सुथरा अंदाज है।

इसके अलावा सौरव अपने लग्जरी कार कलेक्शन के लिए भी काफी फेमस हैं, जो उनके फैंस के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहता है।

Share This Article