फोरलेन पर स्कूल बस पलटी, एक दर्जन बच्चे घायल पुलिस ने बचाई जान

Jyoti Sinha

भागलपुर पीरपैंती में मंगलवार की दोपहर फोरलेन सड़क पर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक निजी विद्यालय की बस दूसरे वाहन से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई बस में एक दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया हादसा होते ही वहां से गुजर रही पीरपैंती थाना की गश्ती टीम तुरंत सक्रिय हुई और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस वाहन से पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार ने सभी बच्चों की प्राथमिक जांच कर उपचार दिया राहत की बात यह रही कि अधिकांश बच्चों को मामूली चोटें आईं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई वहीं एक बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर की आशंका जताई गई है, जिसे बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.


हादसे को लेकर स्कूल बस चालक ने बताया कि वह परसबनना गांव से बच्चों को छोड़कर जगदीपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अचानक सामने से एक तेज रफ्तार वाहन आ गया। ब्रेक लगाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक का कहना है कि दुर्घटना सामने से आ रहे वाहन की लापरवाही के कारण हुई
घटना के बाद पुलिस ने बस को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर फोरलेन पर तेज रफ्तार और स्कूल वाहनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सख्त निगरानी और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।

Share This Article