भागलपुर बाईपास थाना पुलिस ने पाँच माह से फरार चल रहे प्रतिबंधित कफ सिरप सप्लायर मोहम्मद मुस्तफिकुर उर्फ़ सरफराज को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है सेंटटेरेसा स्कूल के सामने स्थित एक चाय दुकान से उसे दबोचा गया, जहाँ वह अपने परिवार के साथ मौजूद था पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और पिछले चार माह से उसकी लगातार निगरानी की जा रही थी कई बार संभावित ठिकानों पर छापे के बावजूद वह हर बार पुलिस की पकड़ से बच निकलता था इस पूरे मामले की शुरुआत जून माह में हुई थी पुलिस ने दोगच्छी निवासी मोहम्मद हाशिम के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया था.
मौके से गिरफ्तार हाशिम ने पूछताछ में खुलासा किया था कि यह प्रतिबंधित कफ सिरप पुरैनी निवासी सरफराज सप्लाई करता है और दवा की आड़ में छिपाकर उसकी दुकान तक पहुँचाता था हाशिम के इस बयान के बाद ही पुलिस सरफराज की तलाश में जुट गई थी । सोमवार को विधि-व्यवस्था नवनीत कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सरफराज परिवार के साथ बाईपास थाना क्षेत्र से होकर पुरैनी जा रहा है सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई टीम ने घेराबंदी कर सरफराज को सेंटटेरेसा स्कूल के सामने चाय दुकान से गिरफ्तार कर लिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है साथ ही प्रतिबंधित कफ सिरप सप्लाई करने वाले पूरे नेटवर्क की पहचान कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं पुलिस का मानना है कि सरफराज की गिरफ्तारी से इस अवैध कारोबार पर महत्वपूर्ण अंकुश लगेगा.