‘भाभीजी घर पर हैं!’ में अनीता भाभी के लोकप्रिय किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली सौम्या टंडन अब बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रही हैं। वह निर्देशक आदित्य धर की एक्शन–थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। ट्रेलर लॉन्च के बाद सौम्या ने जूम से बातचीत में अपने रोल, शूटिंग अनुभव और को-स्टार्स के साथ काम करने को लेकर कई अहम बातें साझा कीं।
धुरंधर में कैसा होगा सौम्या का रोल?
सौम्या ने बताया कि फिल्म का हिस्सा बनने का सबसे बड़ा कारण निर्देशक आदित्य धर हैं। उन्होंने कहा—
“मैं हमेशा उनकी फिल्म में काम करना चाहती थी। मेरा रोल भले छोटा है, लेकिन बेहद इंटेंस है। दर्शक मुझे आमतौर पर हल्के-फुल्के और मस्तमौला किरदारों में देखते आए हैं, लेकिन इस बार मेरा अवतार बिलकुल अलग होगा।”
“अक्षय खन्ना तो हर सीन अपने नाम कर लेते हैं”
सौम्या ने बताया कि उनके ज्यादातर सीन अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के साथ हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा—
“अक्षय खन्ना इतने दमदार अभिनेता हैं कि सीन में आते ही सबकी नजर उन पर चली जाती है। मुझे तो डर था कि फ्रेम में कोई मुझे देखेगा भी या नहीं!”
वहीं रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस पर उन्होंने कहा—
“मुझे लगता है कि यह रणवीर की करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक होने वाली है। उन्होंने इस रोल को पूरी तरह जी लिया है।”
फिल्म की स्टार कास्ट और भव्य स्केल
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और सारा अर्जुन मुख्य भूमिकाओं में हैं। B62 स्टूडियो और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है। इसके अलावा कीथ सिक्वेरा, राकेश बेदी और मानव गोहिल भी अहम किरदार निभाएंगे।