NEWS PR डेस्क। पटना आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर मोहल्ले में बीती रात एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि घटना की असल वजह का पता लगाया जा सके। फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी.