NEWS PR डेस्क। पटना मालसलामी थाना क्षेत्र में बीती रात उस समय अफरा–तफरी मच गई, जब एक पिकअप वाहन से अचानक केमिकल का रिसाव होने लगा। वाहन में मसाला और राशन के साथ-साथ रसायन भी लोड था। रिसाव बढ़ते ही तेज गंध फैलने लगी, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और एनडीआरएफ की टीम तथा एफएसएल की टीम को तुरंत जांच के लिए मौके पर भेजा गया।
एनडीआरएफ टीम कमांडेंट गगन कुमार सिन्हा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि टीम ने पूरा इलाका चेक किया और संदिग्ध रसायन के संपर्क से लोगों को दूर रखने के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रूप से स्थिति नियंत्रण में है, और केमिकल के नमूने जांच के लिए एफएसएल को सौंप दिए गए हैं।
एफएसएल टीम ने वाहन और रिसाव वाले क्षेत्र से सैंपल एकत्र किए। अधिकारियों के अनुसार, किस प्रकार का रसायन था और रिसाव कैसे हुआ यह रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप पर सामान लोड होने की जानकारी थी, लेकिन केमिकल ले जाने की जानकारी नहीं थी। अचानक रिसाव के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल प्रशासन ने आसपास के लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था का पालन करें और जांच पूरी होने तक प्रभावित क्षेत्र से दूरी बनाए रखें।