मुंबई – बॉलीवुड में नशा का खेल कई सालों से चल रहा था। लेकिन इस राज से पर्दा तब उठा जब हमारे बीच से एक चमकता सीतारा दुर चला गया। कंगना ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई थी, जिसके बाद उन्हें काफी धमकी मीलने लगी थी। जिसको देखते हुए कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी मिला था। भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार रवि किशन ने भी नशा का मुद्दा संसद में उठाया था, जिसके बाद रवि किशन को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी पर बवाल मच गया है। रवि किशन ने नशा के दिए बयान के बाद सपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने उनके इस बयान का विरोध किया था। और कहा था कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करते हैं।
अपने बयान में नेपाल और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों को भी नशा के लिए जिम्मेदार ठहराया था। रवि किशन के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी है। जिसे लेकर रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया किया। जिसके बाद रवि किशन ने ट्वीट कर लिखा पूजनीय महाराज जी, मेरे सुरक्षा को देखते हुए वाई प्लस सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी है तथा आपका धन्यवाद करती है मेरी आवाज हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।