NEWSPR डेस्क। बाईपास थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ पैजामा स्थित सोनालिका कॉलोनी में हथियारबंद डकैतों ने बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि 10 तारीख की सुबह-सुबह करीब 7 की संख्या में डकैत कॉलोनी के एक घर में गेट का ताला तोड़कर घुस गए।
डकैतों ने हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद सभी के मोबाइल फोन छीनकर बाथरूम में फेंक दिए, ताकि कोई पुलिस को सूचना न दे सके। डकैतों ने एक-एक कर सभी कमरों की तलाशी ली और करीब 50 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात तथा लगभग 3 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
वारदात के दौरान जब घर के सदस्यों ने विरोध किया तो डकैतों ने एक महिला पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गई। जाते जाते डकैतों ने गृहस्वामी से कहा की “आंटी माफ़ कर दो, पापी पेट का सवाल है”.
घटना की सूचना मिलते ही बाईपास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और डकैतों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।