राजधानी में दिखा चोरों आतंक, स्कूल और घर में लगे तारों को काट हुआ फरार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना कदमकुआं थाना अंतर्गत नया टोला स्थित आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय परिसर में स्थित बड़े हॉल की बिजली सप्लाई से जुड़ा तार और जनरेटर से जोड़ा गया तार काटकर ले गए, जिससे स्कूल की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, में रोड से आर्य समाज परिसर की ओर आने वाले रास्ते पर जगह-जगह ई-रिक्शा खड़े कर असामाजिक तत्व देर रात तक डेरा जमाए रहते हैं। इन लोगों द्वारा खुलेआम इंजेक्शन के जरिए नशीली चीजों का सेवन किए जाने की बात भी सामने आई है, जिससे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल है।

इतना ही नहीं, विद्यालय के कर्मचारी मोहम्मद नैयर के घर में लगे बिजली के तार को काटते हुए दो चोरों को देखा गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दो युवक हाथ में डंडा लेकर बिजली का तार तोड़ते हुए फरार हो रहे हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी घटना के दौरान इलाके में कहीं भी पुलिस की गश्ती गाड़ी नजर नहीं आई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस गश्त होती तो इस तरह की वारदात को रोका जा सकता था।

फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने इलाके में नियमित पुलिस गश्त, नशेड़ियों पर सख्त कार्रवाई और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि कदमकुआं थाना पुलिस इस गंभीर मामले में कब और क्या कार्रवाई करती है।

Share This Article