बेगूसराय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगेहाथ जिला कल्याण पदाधिकारी व नाजिर गिरफ्तार, विजिलेंस कोर्ट में किए गए प्रस्तुत

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भागलपुर बेगूसराय जिले में निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और उनके नाजिर जिवेन्द्र कुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी समाहरणालय स्थित जिला कल्याण कार्यालय से की गई जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार जिला कल्याण पदाधिकारी पर बिल पास करने के एवज में 10 प्रतिशत रिश्वत मांगने का आरोप था इस मामले में बछवारा निवासी मुकेश राम ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया था कि 18 हजार रुपये के ऑफिस सप्लाई बिल को पास करने के लिए लगातार 1800 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया। पूर्व नियोजित कार्रवाई के तहत जैसे ही जिला कल्याण कार्यालय में 1800 रुपये की रिश्वत जैसे ही लिया।

टीम ने तुरंत छापेमारी कर जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल और उनके नजीर जिवेन्द्र कुमार सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी शिव कुमार साह ने बताया कि आरोपी अधिकारी द्वारा हर बिल पास करने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायतें पहले भी मिल चुकी थीं। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को आज भागलपुर के विजिलेंस कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

भागलपुर से शयामानंद सिह की रिपोर्ट

Share This Article