पटना जंक्शन पर तेजस एक्सप्रेस में यात्री ने बीमार नर्स को जड़ा थप्पड़, बचाने आए बुजुर्ग को भी पीटा

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। राजधानी के पटना जंक्शन पर रेल सफर के दौरान दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सोने के लिए मिडिल बर्थ खोलने जैसी मामूली बात पर एक अधेड़ यात्री ने बीमार युवती को थप्पड़ जड़ दिया। बीच-बचाव करने आए युवती के बुजुर्ग चाचा, जो रेलवे से ही सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी गई। आरोप है कि विभागीय मामला होने के बावजूद आरपीएफ (RPF) ने तत्परता नहीं दिखाई, जिससे आरोपी फरार होने में सफल रहा।

घटना 18 दिसंबर की है। हाजीपुर की शाही कॉलोनी निवासी और रेलवे के सेवानिवृत्त कॉमर्शियल सुपरिटेंडेंट ब्रज किशोर सिंह (67) अपनी भतीजी को ट्रेन में बैठाने पटना जंक्शन आए थे। उनकी भतीजी हरियाणा में नर्स है और उसकी तबीयत खराब थी। उसका दिल्ली जाने के लिए तेजस एक्सप्रेस के कोच बी-1 में मिडिल बर्थ पर आरक्षण था।

बीमार होने के कारण युवती ने आराम करने के लिए जैसे ही मिडिल बर्थ की चेन खोली, नीचे की सीट पर बैठे लगभग 45 वर्षीय यात्री ने इसका विरोध किया। उसने जबरन चेन खोलकर बर्थ नीचे गिरा दी और विरोध करने पर युवती के गाल पर तमाचा जड़ दिया। जब ब्रज किशोर सिंह ने अपनी भतीजी के साथ हुई बदसलूकी को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। आरोपी ने उनके चेहरे और सीने पर मुक्कों से कई वार किए, जिससे बुजुर्ग के हाथ से खून निकलने लगा। हैरान करने वाली बात यह है कि पीड़ित खुद रेलवे के पूर्व अधिकारी रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें सिस्टम से तत्काल मदद नहीं मिली।

पीड़ित ने तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दी। आरोप है कि आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे तो सही, लेकिन उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की और टाल-मटोल करते रहे। इस हंगामे और असुरक्षा के कारण बीमार युवती और उसके चाचा ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी और ट्रेन से नीचे उतर गए।

पटना जंक्शन रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा के अनुसार, घटना के बाद आरोपी यात्री अपनी सीट छोड़कर गायब हो गया। उसकी पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है, लेकिन वह कहां का रहने वाला है, इसकी जांच जारी है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Share This Article