NEWSPR डेस्क। भागलपुर शहर के उल्टा पुल के नीचे प्लास्टिक की बोतलों के ढेर में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ऊँची-ऊँची लपटें उठने लगीं। जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उल्टा पुल के नीचे बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की खाली बोतलें जमा कर रखी गई थीं। किसी अज्ञात कारण से इनमें आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल गाड़ी के पहुंचने का इंतजार किए बिना ही तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी दौरान आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां कुछ ही देर में मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग आसपास के इलाकों में फैलने से पहले ही नियंत्रित कर ली गई। अग्निशमन विभाग ने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है, जो राहत की बात है। हालांकि प्लास्टिक सामग्री में आग लगने से धुआं और गर्मी काफी अधिक थी, जिससे स्थिति कुछ समय के लिए गंभीर बनी रही। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे इस तरह से प्लास्टिक कचरे के भंडारण पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई और निगरानी की मांग की है।
भागलपुर से शयामानंद सिह की रिपोर्ट…