NEWSPR डेस्क। छपरा में ठंड से बचने के लिए आग तापने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक में एक ही परिवार के सात लोग धुएं के कारण दम घुटने से बेहोश हो गए, जिनमें तीन बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्य रात में कमरे को बंद कर आलाव जलाकर सो गए थे, जिससे कमरे में धुआं भर गया और सुबह तक दम घुटने से हादसा हो गया। सुबह दरवाजा खोलने पर परिजनों की हालत बिगड़ते देख लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को अस्पताल ले जाया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रभावित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। मृतकों में 3 बच्चे शामिल हैं, जबकि एक वृद्ध महिला की भी मौत हो गई है और अन्य लोगों की हालत खबर लिखे जाने तक नाजुक बनी हुई थी। ये हादसा भगवान बाजार निवासी रामलखन सिंह के परिवार के साथ हुआ। मृतकों में तीन बच्चे तेजस, गुड़िया और आर्या शामिल हैं। जबकि एक बुजुर्ग महिला कमलावती देवी की भी मौत हो गई।