नए साल में शराब तस्करी रोकने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, चेक पोस्टों पर बढ़ाई गई चौकसी

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भभुआ नए वर्ष 2026 के आगमन में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। नए वर्ष में शराब की तस्करी रोकने के लिए उत्पाद विभाग ने जिले की सभी सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर सख्ती बढ़ा दी है। 24 घंटे यूपी से बिहार में आने से वाले वाहनों की जांच की जा रही है। उत्पाद विभाग द्वारा जांच में शराब भी बरामद की जा रही है और तस्करों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एक से 25 दिसबंर तक की गई कार्रवाई के दौरान 252 शराब पीने व 59 शराब बेचने वाले लोग गिरफ्तार किए गए। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार ने बताया कि राज्य में एक अप्रैल 2016 से शराबबंदी पूरी तरह से लागू है। उत्पाद विभाग शराबबंदी के अनुपालन को लेकर पूरी तरह से सतर्क व सजग है।

शराब बेचने व पीने वाले लोगों पर निगरानी करने के लिए जिले में पांच सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाए गए है। जहां पर सतत निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि समेकित जांच चौकी मोहनियां, समेकित जांच चौकी चकिया, समेकित जांच चौकी ककरैत, समेकित जांच चौकी बड़ौरा, समेकित जांच चौकी अखिनी चेकपोस्ट बनाए गए है।

Share This Article