NEWSPR डेस्क। पटना के बांस घाट इलाके में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडर्न शवदाह गृह का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। शवदाह गृह परिसर में भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है, जो इसकी विशेष पहचान बनेगी। निर्माण के दौरान स्वच्छता और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इस परियोजना की लगातार मॉनिटरिंग प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष पराशर द्वारा की जा रही है। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर शवदाह गृह का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए, ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।
गौरतलब है कि यह शवदाह गृह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना के तहत बनाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के विभिन्न जिलों में कुल 41 शवदाह गृहों का निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
अब तक 11 शवदाह गृह लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि शेष 30 शवदाह गृहों में निर्माण कार्य प्रगति पर है। सरकार का उद्देश्य है कि इन आधुनिक शवदाह गृहों के माध्यम से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सम्मानजनक बनाया जा सके।