अवैध बालू खनन रोकने पहुंचे वन अधिकारी पर जानलेवा हमला, माफियाओं ने लाठी/डंडे से खूब पीटा

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार के गयाजी जिले में बालू माफियाओं ने भयंकर उत्पात मचाया. अवैध बालू खनन की सूचना मिलने के बाद उसे रोकने पहुंचे वन अधिकारी पर जानलेवा हमला किया गया. उन्हें बेरहमी से डंडे से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पूरा मामला जिले के शेरघाटी अनुमंडल के बाराचट्टी थाना इलाके के भलुआ के मोहाने नदी के पास की है.

बताया जा रहा है कि मोहाने नदी में वन इलाके से हो रहे अवैध बालू उठाव की सूचना पर कार्रवाई करने के लिये ही बाराचट्टी वन क्षेत्र पदाधिकारी अरविंद कुमार टीम के साथ पहुंचे थे. लेकिन, उनके वहां पहुंचते ही पहले से एक्टिव बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल, उन्होंने अधिकारी को घेर लिया और अचानक डंडों से हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, हमले में अरविंद कुमार के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं.

मौके पर मौजूद लोगों की माने तो, बालू माफियाओं ने उन्हें बेरहमी से पीटा, जिससे वे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायल वन अधिकारी को बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन गंभीर चोटों के कारण निगरानी में रखा गया है.

इसके साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाराचट्टी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. इस घटना ने एक बार फिर अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Share This Article