बिहार के बगहा से एक खबर आ रही है जहाँ वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के जंगल से शुक्रवार को एक मरा भालू पाया गया. गश्ती में निकले वनकर्मियों ने वन प्रमंडल-2 के मदनपुर वनक्षेत्र के कक्ष संख्या 18 के जंगल के बीच-बीच गुजरी तिरहुत नहर के पानी में तैरते भालू के मरे पड़े होने की सूचना फौरन वरीय अधिकारियों को दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए .
सुचना मिलते ही मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम मदनपुर वनक्षेत्र के भिगसिनवा पुल के समीप मदनपुर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या-एम-18 में तिरहुत नहर के कैनाल से भालु के शव को बरामद किया.
काफी मशक्कत के बाद भालु के शव बरामद किया गया. इस घटना की पुष्टि करते हुए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन प्रमंडल दो के डीएफओ गौरव ओझा ने बताया कि नेपाल से भी बाढ़ की पानी में बहकर भालु का शव आ सकता हैं या फिर वीटीआर के जंगल में भी अधिवास बनाये भालू हो सकता हैं क्योंकि भालू का पसंदीदा भोजन गन्ना होता है.
हो सकता हैं भालू गन्ना खाकर खेत से निकला हो और पैर फिसल जाने के कारण तिरहुत नहर में गिर गया हो. जिससे उसकी मौत हो गयी हो. बताया कि भालु की मौत की स्पष्ट ख़ुलासा पोस्टमार्टम आने के बाद ही मालुम चलेगा