नव वर्ष पर तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा में उमड़ी भीड़, भीड़ बेकाबू के बाद भगदड़ का माहौल, जूता -चप्पल छोड़ भागे लोग, पुलिस ने भीड़ को किया तीतर बितर

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना नववर्ष के मौके पर पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा में उस समय अचानक बड़ी दुर्घटना घटते -घटते बची जब नववर्ष के पहले दिन गुरूद्वारा में दर्शन करने के लिए एक साथ अचानक लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जबतक सेवादार व पुलिस बल व पदाधिकारी संभलते तब तक भीड़ बेकाबू हो गयी।

देखते देखते ही भगदड़ की स्थिति बन गई जहां बच्चे और महिलाओं को बचाने के लिए तैनात पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हालांकि किसी तरह की कोई अनहोनी की घटना नहीं हुई।

वहीं मोर्चा संभाले अनुमंडल अधिकारी सत्यम सहाय व डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने जानकारी दिया कि अचानक से भीड़ बढ़ गई थी इसे लेकर अतिरिक्त बलों को लगाया गया और कमिटी प्रबंधन को भी इस बात का अंदेशा नहीं था कि अचानक इतनी भीड़ बढ़ जाएगी। हालांकि किसी तरह भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई।

घटना के बारे में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि लोग प्रवेश द्वार से होकर दरबार साहिब के बाद लंगर चखना चाह रहे थे इसी बीच लंगर भीड़ के बाद क्षमता के अनुकूल बंद करने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई। जिसके कारण भगदड़ की स्थिति बन गई श्रद्धालु के चप्पल और जूते उधर उधर बिखरे पड़े मिले। जिला प्रशासन की टीम एक्टिव थी जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Share This Article