असली दिखने वाले ब्रांड की बोतल में नकली शराब, पुलिस ने किया फैक्ट्री का भंडाफोड़

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन यहां शराब की तस्करी और नकली शराब के निर्माण और विक्रय के मामले रोज ही सामने आ रहे हैं। बेगूसराय में पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल और उनकी पैकिंग का सामन भी बरामद किया है। इस फैक्ट्री में नकली शराब की पैकिंग हूबहू असली शराब की तरह की जाती थी।

बेगूसराय पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री से स्प्रिट सहित अन्य केमिकल, रैपर, बोतल और अन्य सामान बरामद किया है। बखरी थाना की पुलिस ने बागवान गांव के वार्ड नंबर-4 के समीप बहियार में यह फैक्ट्री पकड़ी है। अवैध शराब कारोबारी यहां स्प्रिट व अन्य केमिकल का उपयोग करके नकली विदेशी शराब बनाते थे। यह नकली शराब 8 पीएम ब्रांड का लेवल लगाकर 180 एमएल की बोतलों भरकर बेची जा रही थी।

बखरी थाना में एक प्रेस वार्ता में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि गुरुवार को देर शाम को सूचना मिली कि बागबान गांव में नकली शराब बनाई जा रही है। इस पर बखरी थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम मौके पर छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को देखकर एक महिला सहित तीन लोग वहां से भागने लगे। उनमें से दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा गया।

पुलिस को मौके पर नकली होम्योपैथिक दवा, स्प्रिट, केमिकल आदि मिला। आरोपी स्प्रिट और अन्य केमिकल में एक पाउडर मिलाकर नकली शराब बनाते थे। वे 8 पीएम ब्रांड के नाम से नकली शराब 180 मिलिलीटर की बोतल में पैक करते थे। पुलिस को वहां 55 बोतल शराब, 410 खाली बोतल, 30 लीटर स्प्रिट, दवा, बोतल पैक करने वाला रेपर और बाइक मिली।

Share This Article