NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। जहाँ डीएम आवास के बाहर बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़ित ने गांधी मैदान थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार, मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी एक कार पर सवार अपराधियों ने उसे रोक लिया और पिस्टल दिखाकर 10 हजार रुपये से अधिक नकद लूट लिए। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल लहराते हुए उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना को लेकर गांधी मैदान थाना अध्यक्ष ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है।
सबसे अहम सवाल यह है कि जिस स्थान पर घटना हुई, वहां डीएम का आवास है और उस जगह पर सुरक्षा और पुलिस बल की तैनाती रहती है। बावजूद इसके लूट की घटना का होना पुलिस गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा करती है।