NEWSPR डेस्क। छपरा में श्रेया नर्सिंग होम की नर्स अंजलि की मौत को लेकर मामला अब नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। इस हाई-प्रोफाइल केस में पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद गैंगरेप और हत्या के आरोपों से इनकार किया है। रेल एसपी बीना कुमारी ने स्पष्ट किया है कि अब तक मिले साक्ष्यों के आधार पर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि जांच अभी जारी है।
CCTV फुटेज से सामने आई नई कहानी
पुलिस के मुताबिक, नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया है कि घटना से पहले अंजलि और श्रेया नर्सिंग होम के मैनेजर अखिलेश के बीच धक्का-मुक्की हुई थी। इसके बाद अंजलि नाराज होकर नर्सिंग होम से बाहर निकली और रेलवे स्टेशन की ओर भागी। बाद में उसका शव बरामद किया गया।
परिजनों के आरोप, पुलिस का खंडन
इस मामले में अंजलि के परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर पंकज और उनके दो स्टाफ पर गैंगरेप के बाद हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया था। लेकिन रेल एसपी बीना कुमारी ने जांच के बाद कहा कि गैंगरेप और हत्या के कोई ठोस साक्ष्य अब तक सामने नहीं आए हैं।
हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक जांच और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जांच जारी, कई सवाल अब भी बाकी
पुलिस के इस खुलासे के बाद केस की कहानी और ज्यादा उलझ गई है। एक ओर जहां परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस आत्महत्या की थ्योरी पर आगे बढ़ रही है। अब सबकी नजरें अंतिम जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ हो सके कि अंजलि की मौत हादसा, आत्महत्या या किसी साजिश का नतीजा थी।