NEWSPR डेस्क। पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दमरिया से शुक्रवार देर रात एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया। नशे की लत से उपजे पारिवारिक तनाव ने एक ही घर से मां और बेटे की जिंदगी छीन ली। पहले बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और जब मां ने उसे फंदे से झूलता देखा, तो बेटे की लाश से लिपटकर रोते-बिलखते उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दमरिया निवासी छोटू मियां पटना के एक होटल में कुक का काम करते हैं। उनका छोटा बेटा लंबे समय से नशे का आदी था और ड्रग्स, चरस समेत अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करता था। इस कारण घर में आए दिन तनाव और झगड़े होते रहते थे। परिवार का बड़ा बेटा मोहम्मद वाजिद छोटे भाई की आदतों और घर की बिगड़ती हालत को लेकर गहरे मानसिक दबाव में था।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात मानसिक तनाव से टूटकर मोहम्मद वाजिद ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसकी मां की नजर बेटे पर पड़ी, तो वह बदहवास हो गई। बेटे के शव से लिपटकर वह रोने लगी और उसी दौरान उसे तेज दिल का दौरा पड़ा। बेटे के पैरों के पास ही मां ने भी दम तोड़ दिया।
घटना की खबर फैलते ही पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। अफरा-तफरी के माहौल में स्थानीय लोग मां और बेटे दोनों को PMCH लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब अस्पताल में छोटू मियां पहुंचे और मां-बेटे की मौत की जानकारी मिली, तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे दमरिया इलाके में मातम पसरा हुआ है। लोग नशे की लत को इस त्रासदी की सबसे बड़ी वजह बता रहे हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।