कड़ाके की ठंड के चलते पटना में कक्षा 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क: पटना, जिले में लगातार पड़ रही भीषण ठंड और न्यूनतम तापमान में गिरावट को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी, पटना ने कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार पटना जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई 11 जनवरी 2026 तक बंद रहेगी। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है।

हालांकि कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच किया जा सकेगा। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण करें।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।

यह आदेश 09 जनवरी 2026 से लागू होकर 11 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग समेत सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सहयोग करें, ताकि ठंड के इस दौर में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Share This Article