NEWS PR डेस्क: पटना समेत बिहार के कई जिले इन दिनों शीतलहर और घने कुहासे की चपेट में हैं। लगातार बढ़ती ठंड के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्र-छात्राओं को हो रही है, जिन्हें सुबह के समय ठंड और कोहरे में स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ. एस. एम. त्यागराजन ने एक बार फिर स्कूलों को लेकर अहम निर्देश जारी किया है। आदेश के अनुसार, पटना जिले में पांचवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्र 13 जनवरी तक बंद रहेंगे।
वहीं, पांचवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों और संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा 11 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। हालांकि, मौसम में सुधार के बजाय ठंड और अधिक बढ़ने के कारण अब यह अवधि बढ़ाकर 13 जनवरी कर दी गई है।
प्रशासन का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे जरूरत पड़ने पर नए निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं।