पटना में जॉइंट सेक्रेटरी के बंद घर में लाखों की चोरी, CCTV में दिखे चार नकाबपोश चोर

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क: राजधानी पटना में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में शास्त्री नगर इलाके से एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जहां एक जॉइंट सेक्रेटरी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं।

पीड़ित की ओर से शास्त्री नगर थाना में दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार, परिवार के लोग एक जनवरी को भांजी की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हुए थे। सात जनवरी को जब वे वापस लौटे, तो घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ मिला। जांच करने पर पता चला कि अलमारी और अन्य जगहों पर रखे लाखों रुपये के जेवरात और नकदी गायब हैं।

चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में चार चोर दिखाई दे रहे हैं, हालांकि सभी के चेहरे नकाब से ढके हुए हैं, जिससे उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

घटना को लेकर पूछताछ के दौरान पीड़ित परिजनों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। इसी आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

Share This Article