NEWS PR डेस्क: राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में अपराध पर नियंत्रण के लिए पटना STF लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है, जिससे अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश तेज हो गई है। इसी क्रम में STF को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी तरुण कुमार को STF की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
STF को गुप्त सूचना मिली थी कि तरुण कुमार किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है और शास्त्री नगर इलाके में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद STF की विशेष टीम ने रणनीति बनाकर इलाके की घेराबंदी की और सटीक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी तरुण कुमार धनरूआ थाना क्षेत्र का निवासी है। उसके खिलाफ पटना और नालंदा जिलों में हत्या, लूट समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वारदातों को अंजाम देने के बाद वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
STF की इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी से कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है।