News PR डेस्क: भागलपुर के बाखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपाल टोला स्थित महेश सिंह के आम बगान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक की पहचान धनपाल टोला निवासी रामदयाल यादव के पुत्र काबिल यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने आम बगान में काबिल यादव का शव पेड़ से लटका देखा तो वे घबरा गए। परिजनों द्वारा ही शव को नीचे उतारा गया, जिसके बाद बाखरपुर थाना को इसकी सूचना दी गई। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
मामले में मृतक के चचेरे भाई बबलू कुमार ने काबिल यादव की हत्या की आशंका जताई है। वहीं मृतक के छोटे भाई अंग्रेज यादव ने बताया कि काबिल यादव पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
सूचना मिलते ही बाखरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। बाखरपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि आम बगान में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद से गांव में शोक और तनाव का माहौल बना हुआ है।
भागलपुर से शयामानंद सिह की रिपोर्ट…